Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दिल्ली में प्याज की कीमतें 60 रुपये प्रति किलो

दिल्ली में प्याज की कीमतें 60 रुपये प्रति किलो नई दिल्ली: उत्पादक क्षेत्रों से कम आवक के बीच राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजारों में प्याज के भाव 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

स्थानीय खुदरा कारोबारी यहां प्याज 55-60 रुपये प्रति किलो के भाव से बेच रहे हैं, जबकि संगठित खुदरा कारोबार में यह भाव कम है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मदर डेयरी के 350 सफल स्टोरों में प्याज 45 रुपये प्रति किलो है। वहीं मोर खुदरा स्टोर पर इसके भाव 50 रुपये प्रति किलो हैं।

राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाउंडेशन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज की आपूर्ति घटकर 6000 क्विंटल रह गई है, जो दस दिन पहले 11,480 क्विंटल थी।

आजादपुर मंडी में प्याज व्यापारियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र बुद्धिराज ने कहा, प्याज की थोक कीमत 40-45 रुपये प्रति किलो हो गई है। बीते 8-10 दिन में उत्पादक राज्यों से प्याज की आवक घटी है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक से नई फसल की आवक सितंबर-अक्तूबर तक आने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि कीमतों में बढ़ोतरी से चिंतित दिल्ली सरकार ने 350 स्टोरों पर प्याज की ब्रिकी उचित दाम पर पहले ही शुरू कर दी है।

इस बीच लासलगांव में प्याज के दाम बढ़कर 31.50 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जो 31 जुलाई को 24 रुपये प्रति किलो थे। पंजाब हरियाणा व चंडीगढ़ में प्याज की खुदरा कीमत बढ़कर 50-55 रुपये प्रति किलो हो गई है।
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल