Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बिना आईपैड के तिहाड़ में बलवा

जनता जनार्दन संवाददाता , May 27, 2011, 15:40 pm IST
Keywords: 2 G   2 जी   आसिफ बलवा   तिहाड़ जेल   आईपैड   Asif Balwa   Tihar jail   Ipad  
फ़ॉन्ट साइज :
बिना आईपैड के तिहाड़ में बलवा नई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद आसिफ बलवा को आईपैड नहीं मिलेगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेल में आईपैड मुहैया कराने का उसका अनुरोध शुक्रवार को खारिज कर दिया।

जेल प्रशासन की ओर से बलवा की यह अपील खारिज करने के लिए की गई अनुशंसा स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर ने कहा, "आईपैड की अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि रपट के मुताबिक इसमें लगे सभी सॉफ्टवेयर निष्क्रिय नहीं किए जा सकते। इसलिए आरोपी इनका फायदा उठा सकता है।"

बलवा करीब 80,000 पृष्ठों के आरोप-पत्र तथा उसके खिलाफ अन्य सम्बंधित दस्तावेजों को पढ़ने के लिए यह उपकरण चाहता था।

अदालत ने हालांकि बलवा को किसी अन्य वैकल्पिक उपकरण का सुझाव देने की अनुमति दी, जिसमें सिर्फ पढ़ने की सुविधा हो और जिसका इस्तेमाल संचार के लिए न किया जा सकता हो।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल