Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

केजरीवाल पर लगा कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप

जनता जनार्दन डेस्क , Dec 17, 2012, 11:31 am IST
Keywords: Arvind Kejriwal   Copyright   Civil Ajaypal   अरविंद केजरीवाल   कॉपीराइट   अजयपाल नागर  
फ़ॉन्ट साइज :
केजरीवाल पर लगा कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप नोएडा: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनके 8 साथियों पर बंबावड गांव के रहने वाले समाजसेवी अजयपाल नागर ने कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि उन्होंने केजरीवाल को डाक के माध्यम से 'राज्य व्यवस्था' नाम की एक किताब भेंट की थी जिसे उन्होंने 'स्वराज' के नाम से बाजार में उतार दिया है। अजयपाल ने बादलपुर थाने में केजरीवाल समेत 9 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

इस मामले पर मनीष सिसौदिया का कहना है, ‘‘हमने कभी नहीं कहा कि स्वराज हमारा आइडिया है। ऐसे में कॉपीराइट का सवाल ही नहीं उठता। स्वराज तो भारतीय शासन प्रणाली थी।

गांधी, तिलक, जेपी सभी ने उसे सीखा था। हमने उसे अपने शब्दों में लिखा है और कभी यह नहीं कहा कि यह हमारा आइडिया है। हो सकता है कि अजयपाल ने भी अपने शब्दों में उसे लिखा हो।’’
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल