Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

हसन अली को पर्याप्त सुरक्षा दे सरकार : एचसी

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 29, 2011, 16:26 pm IST
Keywords: हसन अली   सुरक्षा   सरकार   एचसी   HC   Govt   उच्चतम न्यायालय   हाई कोर्ट   Hassan Ali   khan   kala dan   Black Money   कालाधन   Court   
फ़ॉन्ट साइज :
हसन अली को पर्याप्त सुरक्षा  दे सरकार : एचसी

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो हसन अली खान को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाए।

हसन अली खान विदेशी बैंकों में कालाधन जमा करने और करवंचना के आरोपी है।

न्यायालय ने पुणे के कारोबारी खान से जुड़े इस मामले में जांचकर्ताओं को आरोपियों और गवाहों के बयानों की वीडिया रिकार्डिंग करने को भी कहा।

न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी और न्यायमूर्ति एस एस निज्जर की पीठ ने महाराष्ट्र के निलंबित पुलिस अधिकारी अशोक देशभरतर द्वारा रिकार्ड किए गए खान के बयान की प्रतिलिपि और सीडी सीलबंद लिफाफे में आठ अप्रैल तक सौंपने का सरकार को निर्देश दिया।

सुनवाई के दौरान सालिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने शीर्ष अदालत से कहा कि खान द्वारा धनशोधन और विदेशी बैंकों में जमा काले धन की पड़ताल के लिए सरकार इस चरण में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने के पक्ष में नहीं है।

उन्होंने दलील दी कि मामले की जांच कर रही विभिन्न एजेंसियों को पड़ताल जारी रखने देना चाहिए और अगर एजेंसियों की जांच नतीजे नहीं दिखाते तो न्यायालय द्वारा बाद में एसआईटी गठित करने पर फैसला किया जा सकता है।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल