Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

शहीद स्मृति समारोह समिति ने मनाया बलिदान दिवस

शहीद स्मृति समारोह समिति ने मनाया बलिदान दिवस लखनऊ: शहीद स्मृति समारोह समिति उप्र एवं गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में, स्वाधीनता संग्राम में विख्यात ‘गदर पार्टी के क्रान्तिकारियों द्वारा घटित, ऐतिहासिक प्रथम ‘‘लाहौर षडयंत्र केस’ के अन्तर्गत लाहौर जेल में फांसी का वरण कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले, सात महान क्रान्तिवीरों-करतार सिंह सराभा, विष्णु गणेष पिंगले, हरनाम सिंह (स्याल कोट वाले), बख्शीष सिंह, जगत सिंह, सुरैन सिंह पुत्र ईश्वर सिंह एवं सुरैन सिंह पुत्र भूर सिंह के 98वें बलिदान दिवस पर आज पूर्वान्ह गांधी भवन पुस्तकालय संग्रहालय सभागार में स्मृति सभा का आयोजन किया गया।

सभा की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति सुधीर चन्द्र वर्मा ने करते हुए कहा कि समाज दूषित हो गया है इसे बदलने की आवश्यकता है। नयी पीढ़ी को दोष देने की आवश्यकता नहीं है उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी कमियों को दूर करना होगा। सभा के अति विशिष्ट अतिथि, मुख्य संयोजक कबीर शान्ति मिशन राकेश कुमार मित्तल आईएएस (सेनि) ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्रान्तिवीरों ने देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा हम अपने जीवन से युवा पीढ़ी को उदाहरण दें।

स्मृति सभा में यूनीक कान्वेंट क इ कालेज के छात्रों द्वारा वन्देमातरम् राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया। हर्षवर्धन, विष्णु त्रिपाठी ‘लंकेश’, दीवान सुशील पुरी, प्रो0 यूसी वाशिष्ट, कृष्णानन्द राय, रामभजन शर्मा आदि सभा में उपस्थित थे। सभा के अन्त में लाल बहादुर राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभा का संचालन समिति के महामंत्री उदयखत्री एवं एफएएस चर्चिल द्वारा किया गया।
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल