Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

खुद के शेयर ख़रीदेगी रिलायंस इंफ़्रा

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 28, 2011, 16:51 pm IST
Keywords: Anil Ambani   Reliance Infrastructure Limited   shares   
फ़ॉन्ट साइज :
खुद के शेयर ख़रीदेगी रिलायंस इंफ़्रा

मुंबई: अनिल अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंफ़्रा ने मार्केट से अपने शेयरों को फिर से खरीदने का फ़ैसला किया है. अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर आम शेयरधारकों से 8.34 फीसदी शेयरों की पुनखर्रीद करेगी। कंपनी ने इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये के खर्च की योजना बना रखी है। पेशकश के तहत कंपनी गैर-प्रवर्तक शेयरधारकों से 1.38 करोड़ शेयरों की पुनखर्रीद करेगी।

कंपनी इसके लिए अधिकतम 725 रुपये प्रति शेयर का भाव देगी। बंबई शेयर बाजार में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर भाव 664 रुपये था जो कि पिछले बंद के मुकाबले 2.05 फीसदी अधिक है। पेशकश के बारे में टिप्पणी करते हुए रिलायंस इन्फ्रा के प्रवक्ता ने कहा कि 1,000 करोड़ रुपये मूल्य तक के शेयरों की पुनर्खरीद प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू होगी।

पुनर्खरीद के प्रस्ताव को कंपनी बोर्ड ने 14 फरवरी को मंजूरी दी। कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों के पास उपलब्ध शेयरों का भाव बढ़ाने के इरादे से पुनर्खरीद का प्रस्ताव किया गया है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक प्रस्तावित पुनर्खरीद का कंपनी के शेयर भाव पर सकारात्मक असर पडऩे की उम्मीद है। कंपनी तीन बार शेयरों की पुनर्खरीद कर चुकी है।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल