Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ममता के आगे कॉंग्रेस ने घुटने टेके, मामला 65 पर टिका

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 21, 2011, 17:03 pm IST
Keywords: ममता   कॉंग्रेस   Politics   mamata banerjee   Congress   पश्चिम बंगाल   चुनाव  
फ़ॉन्ट साइज :
ममता के आगे कॉंग्रेस ने घुटने टेके, मामला 65 पर टिका कोलकाता/नई दिल्ली: कल तक पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दंभ भरने और बड़ी-बड़ी बातें करने वाली कॉंग्रेस ने आख़िर ममता बेनर्जी के आगे घुटने टेक ही दिए. कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और प्रणब मुखेर्जी की मान-मनुअल के बाद ममता ने बमुश्किल 1 सीट का इज़ाफा कर सोनिया गाँधी का मान तो रख लिया, पर साथ ही शकील अहमद जैसे लोगों को यह संदेश भी दे डाला की वह ऐसे ही पश्चिम बंगाल की शेरनी नहीं हैं।

पश्चिमी बंगाल में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रहा गतिरोध आखिर टूट गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के बीच हुई बातचीत के बाद कांग्रेस को दी जाने वाली 65 सीटों पर सहमति बन गई है।

हालांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शीघ्र ही इसकी घोषणा होने वाली है। गौरतलब है कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गतिरोध के चलते एकतरफा अपने 228 उम्मीदवारों का ऎलान कर दिया था। इसी के साथ उसने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था कि उसने सीटों के मुद्दे पर सोमवार तक फैसला नहीं किया तो वह बाकी सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगी। इस अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन था।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी सूत्रों ने कहा था कि केरल में 13 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपने 81 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर सकती है। पार्टी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्टी के लिए सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा अपने 228 उम्मीदवारों की एकतरफा घोषणा कर देने से कांग्रेस अकेले प़ड गई थी।

समझा जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद यह निर्णय किया गया है। वामदल अपने उम्मीदवारों का ऎलान कर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन को लेकर बने गतिरोध के बीच कांग्रेस राज्य की सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है।

इस  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पार्टी मामलों के प्रभारी शकील अहमद ने यह बात संवाददाताओं से बताई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम तीन तरह की सूची तैयार कर रहे हैं, 64 सीटों के लिए, 90 सीटों के लिए और सभी 294 सीटों के लिए। एक राजनीतिक दल के रूप में हमारे पास सभी विधानसभा सीटों के उम्मीदवार होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम तृणमूल पार्टी से गठबंधन चाहते हैं और इस मामले में कांग्रेस आलाकमान जो भी निर्णय करेगा पार्टी के नेता उस पर अमल करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पिछले शुक्रवार को राज्य की 228 सीटों पर चुनाव लड़ने की एक तरफा घोषणा कर कांग्रेस को चकित कर दिया था। यह घोषणा तब की गई जब दोनों दलों के बीच बातचीत अधूरी रही थी और कांग्रेस ने कुछ और समय की मांग की थी क्योंकि सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई थी।
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल