उपराष्ट्रपति चुनाव: सोनिया आज देंगी समर्थकों को दावत

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 06, 2012, 16:48 pm IST
Keywords: Sonia Gandhi   Party   Jaswant Singh   Hamid Ansari   UPA   Vice-President Elect   सोनिया गांधी   दावत    जसवंत सिंह    हामिद अंसारी    यूपीए    उपराष्ट्रपति चुनाव  
फ़ॉन्ट साइज :
उपराष्ट्रपति चुनाव: सोनिया आज देंगी समर्थकों को दावत नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को अपने आवास पर दावत का आयोजन किया है|

इस दावत में कांग्रेस के अलावा सरकार के अन्य सहयोगी एनसीपी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और नेशनल कांफ्रेंस के नेता शामिल होंगे| इसके साथ ही इस लंच में बाहर से समर्थन देने वालों में सपा, बसपा, राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं के भी शामिल होने की सम्भावना है| उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान मंगलवार को होगा|

सूत्रों का कहना है कि इस भोज से गठबंधन सहयोगियों और समर्थन देने वाले दलों के बीच सद्भाव कायम होगा जो महीने भर चलने वाले मानसून सत्र में भी काम आएगा| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सांसदों से आज सोनिया गांधी के आवास पर होने वाले लंच में मौजूद रहने का आदेश दिया है|

7 अगस्त (मंगलवार) को होने वाले उपराष्ट्रपति के चुनाव को देखते हुए सोनिया गांधी ने अपने आवास पर एनडीए के सभी सांसदों को बुलाया है| तृणमूल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उनसे और पार्टी के सभी मंत्रियो से इस भोज में जाने को कहा है|

राष्ट्रपति चुनाव के समय ही यूपीए सरकार ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हामिद अंसारी को अपनी पसंद बताया था| वहीँ भाजपा ने अंसारी के मुकाबले में जसवंत सिंह को मैदान में उतारा है|

यदि समर्थन की बात करें तो सूत्रों का कहना है कि समर्थन के मामले में अंसारी अपने प्रतिद्वंद्वी जसवंत सिंह से आगे हैं| इस तरह से यह कहा जा सकता है कि अंसारी का पलड़ा जसवंत सिंह से भारी है|

सरकारी सूत्रों का दावा है कि अंसारी को कुल 790 मतों में से 500 मत प्राप्त होंगे। वामपंथी दल भी यूपीए के उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं| उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजू जनता दल के सांसद वोट नहीं देंगे|

पार्टी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में सांसदों की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया| मालूम हो कि इससे पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बीजू जनता दल ने पीए संगमा को अपना समर्थन दिया था|
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल