Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अब 31 अगस्त तक दाखिल कर सकेंगे ई-रिटर्न

अब 31 अगस्त तक दाखिल कर सकेंगे ई-रिटर्न नई दिल्ली: बिजली संकट को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट के जरिए आयकर रिटर्न (ई-रिटर्न) दाखिल करने की आखिरी तारीख को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

लगातार दो दिन तक बिजली की दिक्कत के चलते बड़ी संख्या में लोग आयकर का ई-रिटर्न फाइल नहीं कर पाए। मंगलवार को आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख थी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान जारी करके कहा कि देश के कई हिस्सों से इस बात की शिकायत मिली कि बिजली नहीं होने की वजह से आयकर का ई-रिटर्न दाखिल नहीं हो पाया।

चूंकि दस लाख रुपये से अधिक की आय वाले लोगों और एचयूएफ श्रेणी में आने वाले आयकरदाताओं के लिए इस बार ई-रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य था। लिहाजा उनकी दिक्कत को देखते हुए आखिरी तारीख बढ़ाई गई है।

इसके अलावा सरकार ने अनिवासी भारतीयों (एनआरआइ) और निजी ट्रस्टों को आयकर की अनिवार्य ई-रिटर्न फाइलिंग से छूट दे दी है। ई-रिटर्न दाखिल करने में इनकी परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
अन्य कर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल