कांवड़ मेला : रेलवे ने चलाईं 4 अतिरिक्त ट्रेनें

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 04, 2012, 13:54 pm IST
Keywords: Kanvd Fair   railway department   four additional trains start   कांवड़ मेला   रेलवे विभाग   चार अतिरिक्त ट्रेनें   शुरू  
फ़ॉन्ट साइज :
कांवड़ मेला : रेलवे ने चलाईं 4 अतिरिक्त ट्रेनें हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान रेलवे विभाग ने चार अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें से तीन ट्रेनें दिल्ली रुट पर और एक ट्रेन बरेली रुट पर चलेंगी। स्टेशन अधीक्षक समरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि मेले में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

4 जुलाई से 18 जुलाई तक

1. ट्रेन संख्या 74023-74024 (कांवड़ मेला)
वाया सांवली, टपरी, रुड़की और ज्चालापुर
दिल्ली से चलने का समय : शाम 5 : 00 बजे
हरिद्वार पहुंचने का समय : देर रात 1: 20 मिनट
हरिद्वार से चलने का समय : देर रात 1: 40 मिनट
दिल्ली पहुंचने का समय : सुबह 9: 00 बजे

2. गाड़ी संख्या 74001-74002 (कांवड़ मेला)
वाया मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी और रुड़की
दिल्ली से चलने का समय : शाम 4 : 55 बजे
हरिद्वार पहुंचने का समय : रात 12 : 20 मिनट
हरिद्वार से चलने का समय : रात 1: 50 मिनट
दिल्ली पहुंचने का समय : सुबह 8 : 40 मिनट

14 जलाई से 17 जुलाई तक

3. एक्सप्रेस मेला स्पेशल
वाया गाजियाबाद, हापुड़, गजरौला, बिजनौर और लक्सर
दिल्ली से चलने का समय : रात 9 : 10 मिनट
हरिद्वार पहुंचने का समय : सुबह 5 : 00 बजे
वापसी वाया मेरठ
हरिद्वार से चलने का समय : सुबह 6: 45 मिनट
दिल्ली पहुंचने का समय : शाम 3 : 30 मिनट

5 जुलाई, 11 जुलाई और 12 जुलाई को

4. गाड़ी संख्या 14313 ए-14314 ए
बरेली हरिद्वार-हरिद्वार बरेली
वाया चंदौसी, मुरादाबाद और ज्वालापुर
बरेली से चलने का समय : सुबह 7 : 15 मिनट
हरिद्वार पहुंचने का समय : दोपहर 1 : 15 मिनट
हरिद्वार से चलने का समय : दोपहर 3 : 15 मिनट


अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल