Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

शतक का शुरूर चढ़ा युवराज पर, कहा-देख लेंगे आस्ट्रेलिया का दम

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 21, 2011, 16:59 pm IST
Keywords: युवराज   क्रिकेट   भारतीय   आस्ट्रेलिया   Aus   India   Yuvraj  
फ़ॉन्ट साइज :
शतक का शुरूर चढ़ा युवराज पर, कहा-देख लेंगे आस्ट्रेलिया का दम चेन्‍नई: टीम इंडिया के ऑल राउंडर युवराज सिंह ने देश के मीडिया और ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग को निशाने पर लिया है। रविवार को यहां वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ मिली जीत के हीरो युवराज ने कहा कि इस विश्‍व कप प्रतियोगिता में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग काफी मुश्किल का सामना कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 24 मार्च को अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में ऑस्‍ट्रेलिया को भारत आसानी से हरा सकता है।

युवराज ने भारतीय मीडिया को भी निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा, 'अब लगता है आप (मीडिया) ही यह तय करेंगे कि हमें कब और कैसे ट्रेनिंग लेनी चाहिए। जबकि हमें यह अच्‍छी तरह मालूम होता है कि हमारे शरीर की क्‍या जरूरत है और अगर हम मैच नहीं जीते तो क्‍या होगा।' उन्‍होंने यह बात मैच से पहले अभ्‍यास सत्र में खिलाडि़यों के गैरहाजिर रहने के कारण मीडिया द्वारा की गई आलोचना के जवाब में कही।

युवराज मानते हैं कि कुछ अहम खिलाड़ियों के रिटायर हो जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम भी दबाव में है और उनकी ताकत पहले जैसी नहीं रही. भारत ने वेस्ट इंडीज को परास्त करने के साथ ही अगले दौर का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ तय कर लिया. रविवार को वेस्ट इंडीज के साथ मैच में युवराज ने वर्ल्ड कप में पहली बार शतक लगाया और दो अहम विकेट लिए।

युवराज मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के साथ जंग में टीम इंडिया जीत भी सकती है, "उन लोगों ने पांच मैच जीते हैं दोनों टीमें फिलहाल बराबरी पर हैं. उस दिन जो अच्छा खेलेगा जीत उसी की होगी. इस में कोई शक नहीं कि वो लंबे समय तक टॉप पर रहे हैं और लगातार तीन बार से वर्ल्ड कप जीत रहे हैं. लेकिन ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, एडम गिक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी अब टीम में नहीं हैं. रिकी पॉन्टिंग भी फिलहाल अच्छे फॉर्म में नहीं हैं।"

युवराज ने अपने साथी खिलाड़ियों से वक्त को अपनी मुट्ठी में करने और पूरा दम लगा कर ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी पर चोट करने को कहा है. दोनों टीमों के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में मुकाबला होना है. एक तरफ जहां भारत शानदार जीत से उत्साहित है वहीं पाकिस्तान के हाथों बुरी हार देख चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम सहमी हुई है. इस हार ने वर्ल्ड कप में उनके 34 लगातार जीत के आंकड़े को आगे बढ़ने से रोक दिया था जो 12 साल पहले 1999 में शुरु हुआ. उनकी ये हालत खराब बल्लेबाजी की वजह से हुई है. पाकिस्तान ने पूरी टीम को महज 176 रनों पर समेट दिया।

खासतौर से कप्तान रिकी पॉन्टिंग का फॉर्म में न होना युवराज के उत्साह को परवान चढ़ा रहा है. युवराज ने कहा, "हम अपने मध्यक्रम के दम पर उन्हें झटका दे सकते हैं क्योंकि पॉन्टिंग फॉर्म में नहीं हैं, अगर हम उनकी कमजोरियों को निशाना बना सके तो क्वार्टरफाइनल जीत जाएंगे." युवराज ने साथी खिलाड़ियों से अपना सौ प्रतिशत देने का आग्रह किया और इस बात पर गर्व जताया कि उन्हें और उनके साथियो को अपने देश के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने का मौका मिला है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल