Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

यूपी बोर्डः 12वीं का रिजल्ट घोषित

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 05, 2012, 14:53 pm IST
Keywords: Uttar Pradesh   Board of Secondary Education   Intermediate Exam   Results   announced   उत्तर प्रदेश   माध्यमिक शिक्षा बोर्ड   इंटरमीडिएट परीक्षा   रिजल्ट   घोषित  
फ़ॉन्ट साइज :
यूपी बोर्डः 12वीं का रिजल्ट घोषित इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट को परीक्षार्थी इंटरनेट और मोबाइल पर भी देखे सकते हैं।

इस बार परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट upmsp.nic.in, upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावे रिजल्ट्स एसएमएस से भी प्राप्त किए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च-2012 से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलीं। हाईस्कूल में 37,40,585, इंटरमीडिएट में 27,82,790 विद्यार्थी थे।

पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 81 हजार व इंटरमीडिएट में 64 हजार अभ्यर्थी बढ़ गए हैं। प्रदेश में 134 मूल्यांकन केंद्र व सवा लाख परीक्षक लगाए गए थे।

दूसरी ओर परीक्षार्थियों को इस वेबसाइट पर जाकर सिर्फ अनुक्रमांक व नाम लिखकर क्लिक करना होगा। सभी पांच विषयों के अंक आपके सामने आ जाएगा, इसमें प्रतिशत भी दर्ज होगा।

अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल