शादी में नाचने की सजा मिली मौत

शादी में नाचने की सजा मिली मौत इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विवाह समारोह में नाचने-गाने पर चार महिलाओं की हत्या कर दी गई। मौलवियों ने इन चारों को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। वैसे एक मंत्री ने इस घटना से इंकार किया है।

कोहिस्तान में एक विवाह में गाने व नाचने वाली चार महिलाओं और दो पुरुषों को मौत की सजा दी गई। जियो न्यूज के मुताबिक मारे गए एक आदमी के भाई मुहम्मद अफजल का कहना है कि चारों महिलाओं को मौत की सजा दी गई।

कोहिस्तान के एक गांव में हुए विवाह समारोह में इन चारों महिलाओं व दोनों पुरुषों के नाचने-गाने का वीडियो मोबाइल फोन पर देखने के बाद मौलवियों ने उनकी हत्या का फरमान सुना दिया था।

वैसे इन हत्याओं को लेकर अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। गृह मंत्री रहमान मलिक ने रविवार को घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वैसे खैबर पख्तूनख्वा के सामाजिक कल्याण मंत्री सत्तार अयाज ने महिलाओं की हत्या से इंकार किया है।

मलिक ने कहा कि न्यायिक आयोग घटना की जांच करेगा। एक अधिकारी ताहिर रहमान ने कहा कि उनके पास चार महिलाओं की हत्या की कोई सूचना नहीं है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल