Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

शंघाई सम्मेलन में हिस्सा लेंगे अहमदीनेजाद

शंघाई सम्मेलन में हिस्सा लेंगे अहमदीनेजाद तेहरान: चीन की राजधानी बीजिंग में इस सप्ताह होने वाले 12वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में ईरान के राष्ट्रपति मोहम्मद अहमदीनेजाद भी शामिल होंगे। छह-सात जून को होने वाले सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान पर्यवेक्षक देशों के रूप में हिस्सा ले रहे हें।

समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय के अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध विभाग के प्रमुख मोहम्मद रेजा फोरकानी ने कहा, "सम्मेलन में भाग लेने के अतिरिक्त ईरान के राष्ट्रपति एससीओ के सदस्य देशों और पर्यवेक्षक देशों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।"

अहमदीनेजाद चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ, प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ तथा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के स्पीकर से भी मुलाकात करेंगे। ईरान और चीन के बीच द्विपक्षीय सम्बंधों को विस्तार देने के लिए समझौते पर भी हस्ताक्षर होंगे।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल