Thursday, 25 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

साइना के नाम हुआ स्विस ओपन

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 11, 2011, 13:05 pm IST
Keywords: साइना   स्विस ओपन   Saniya Nehawal   Swiss Open Tournament   Indian   Badminton   Sports  
फ़ॉन्ट साइज :
साइना के नाम हुआ स्विस ओपन

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन की सनसनी साइना नेहवाल ने स्विट्जरलैंड में कोरियाई जी ह्यून सुंग को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड ट्राफी जीती जो उनका इस साल का पहला खिताब है ।

दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने जी ह्यून को 43 मिनट में 21..13, 21..14 से परास्त करके खिताब जीतने के अपने अभियान की शुरुआत की । वह पिछले सप्ताह बर्मिघम में आल इंग्लैंड सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में हार गयी थी ।

दुनिया की नंबर चार साइना ने पिछले साल इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में गैरवरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी को मात दी थी। उन्होंने शुरू में साइना को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन जल्द ही भारतीय खिलाड़ी हावी हो गयी और उन्होंने आसानी से पहला गेम अपने नाम किया ।

दूसरे गेम में तो साइना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और शुरू में ही 7..3 की बढ़त हासिल कर ली जिसे उन्होंने आखिर तक बरकरार रखकर सत्र का पहला खिताब जीता ।

इक्कीस वर्षीय साइना ने पिछले साल सिंगापुर, इंडोनेशिया और हांगकांग ओपन के रूप में तीन सुपर सीरीज खिताब जीते थे । इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और इंडिया ग्रां प्री गोल्ड का खिताब भी जीता था। वह 2009 में इंडोनेशिया सुपर सीरीज और 2008 में चीनी ताइपै ओपन ग्रां प्री गोल्ड में चैंपियन बनी थी।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल