
गुजरात हिमाचल की हार के बाद राहुल गांधी का भविष्य?
जय प्रकाश पाण्डेय ,
Dec 18, 2017, 12:37 pm IST
Keywords: Rahul Gandhi Congress president Nehru-Gandhi dynasty Congress party Challenges and opportunities Himachal Pradesh Assembly poll results Gujarat Assembly poll results राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मौके
![]() नेहरू-गांधी परिवार से कुल 6 लोग अब तक कांग्रेस अध्यक्ष बन चुके हैं. जिनमें पंडित मोतीलाल नेहरू, पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने सियासत को देश सेवा के रूप में सोच-समझ कर अपनाया था, जबकि राजीव, सोनिया और अब राहुल, तीनों ही नियती का शिकार हो राजनीति में आए. यही वजह है कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी राहुल गांधी को 'अनिच्छुक राजनीतिज्ञ' कहते हैं. पर अब अनिच्छा से काम नहीं चलने वाला.राहुल गांधी ने ऐसे समय देश की सबसे पुरानी पार्टी की बागडोर संभाली है, जब पार्टी इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को मजबूती देना है. 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के हाथ से लगातार एक के बाद एक राज्यों की सत्ता निकलती गई. लोकसभा में उसके सदस्यों की गिनती 50 से नीचे है, तो केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी के साथ पार्टी केवल छह राज्यों तक सिमटकर रह गई है. लगातार हार से कार्यकर्ताओं का मनोबल तो घट ही रहा,पार्टी को फंड की भी कमी पड़ रही. ऐसे में पार्टी को सत्ता में लाने के साथ ही संगठन को दोबारा खड़ा करने की जिम्मेदारी भी राहुल के कंधों पर ही है. जाहिर है राहुल गांधी को पार्टी में नई जान डालने के साथ ही खुद के अंतर्विरोधों से सामंजस्य बिठाना सीखना होगा. पार्टी के अंदर और बाहर उनके विरोधी मौजूद हैं. पार्टी में चापलूसी संस्कृति के चलते जनाधारविहीन नेता मलाईदार पदों पर बैठकर खुद तो मालदार बने, पर घुन की तरह पार्टी को कमजोर किया. राहुल को इस कुसंस्कृति से भी जूझना होगा. कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर खड़ा करना भी राहुल गांधी के लिए बड़ी चुनौती है. कांग्रेस में नेता तो हैं, लेकिन कार्यकर्ता नहीं हैं. कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी दिक्कत बूथ लेबल पर पार्टी को खड़ा करने की है. मौजूदा दौर में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह बूथ स्तर पर पार्टी का न होना है. दरअसल राहुल गांधी राजनीति में जिस शुचिता, साफगोई, सच्चरित्रता और ईमानदारी की बातें करते हैं, उस पर उनके साथ चलने वालों की गिनती न के बराबर है. शायद यही वजह है कि पार्टी उपाध्यक्ष के रूप में उनके तमाम प्रयासों की हवा यह कह कर निकाल दी गई कि राहुल जमीनी सच्चाई से दूर हैं, जबकि ऐसा नहीं था. कांग्रेस उपाध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने संगठन में लगातार प्रयोग किया. पार्टी टिकट हासिल करने के लिए पहली बार उन्होंने पार्टी के भीतर प्राइमरी चुनाव शुरू किए थे. जिससे कई युवा नेता सामने आए. संगठन चुनावों में हारने वालों को भी एकदूसरे से जोड़कर राहुल गांधी काफी हद तक युवाओं को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रहे. उन्हें पार्टी के भीतर काफी मेहनत करने वाले नेता के रूप में देखा जाता है. चाहे हार हो या जीत अब वह डटे रहते हैं. उनके सामने एक चुनौती पार्टी के सीनियर और जूनियर नेताओं के बीच बेहतर तालमेल बैठाने की भी है. कई राज्यों में पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच राजनीतिक खींचतान जारी है. राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट, एमपी में दिग्विजय सिंह बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली में शीला दीक्षित बनाम अजय माकन के बीच रिश्ते जगजाहिर हैं. राहुल गांधी साल 2004 से लगातार अमेठी से सांसद हैं. साल 2007 में वह कांग्रेस के महासचिव बने और 2013 में उन्हे पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया. साल 2007 से हुए अब तक के लगभग सभी चुनावों में उन्होंने लगातार कई-कई दिन लंबी यात्राएं और जनसभाएं की हैं. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में भी वह एक अलग नेता के तौर पर उभरे हैं. राहुल गांधी की पढ़ाई भारत और अमरीका में हुई है. प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पूरी हुई. फिर राहुल दून स्कूल पढऩे चले गए. 1981-83 तक सुरक्षा कारणों से राहुल को घर से ही पढ़ाई करनी पड़ी. इसके बाद राहुल ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. साल 1995 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एम.फिल. की उपाधि करनेके बाद राहुल ने मैनेजमेंट गुरु माइकल पोर्टर की प्रबंधन परामर्श कंपनी मॉनीटर ग्रुप के साथ 3 साल तक रॉल विंसी के नाम से काम किया. इस दौरान उनकी कंपनी और सहकर्मी इस बात से पूरी तरह से अनजान थे कि वह किसके साथ काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी भले ही देर से एक्टिव हुए हैं, लेकिन अब उन्होंने मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. राहुल गांधी मानते हैं कि शारीरिक मजूबती के लिए दिमागी मजबूती बेहद जरूरी है. टेक्नोलॉजी से लगाव रखने वाले राहुल के पास अपने पिता राजीव गांधी की तरह पायलेट का लाइसेंस हैं. इसके अलावा उन्हें तैराकी और दौड़ पसंद है. वे मेडिटेशन रोजाना करते हैं. राहुल अईकिडो में ब्लैकबेल्ट हैं. उन्होंने लंदन से ब्राजीलियन मार्शल आर्ट्स सीखा है. वह तलवारबाजी भी जानते हैं. राहुल गांधी ने अपने भाषणों में ऐसे देसी शब्दों और मुहावरों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जो आम लोगों और गली-गली तक उनकी पहुंच को बढ़ाते हैं. अपने नए अवतार से उन्होंने खासा प्रभावित किया है, लेकिन पार्टी को नई दिशा और दृष्टिकोण देना सबसे बड़ी चुनौती है. राहुल गांधी का मुकाबला नरेंद्र मोदी जैसे हाल के दौर के उस चमत्कारी नेता है, जो जनता की नब्ज को बखूबी समझता है, यही नहीं भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर उनके पास शासन, सत्ता और बेहतर पहुंच के संसाधन भी हैं. जाहिर है राहुल गांधी के ऊपर कांग्रेस का खोया आत्मविश्वास लौटाने के साथ-साथ जनाधार बढ़ाने की जिम्मेदारी भी है. यह अच्छी बात है कि राहुल को यह शिक्षा मां सोनिया गांधी की सियासती छतरी के नीचे हासिल हुई है. सोनिया गांधी के सामने भी कमोवेश ऐसी ही चुनौतियां थीं. पर उन्होंने वक्त के साथ अपनी उपयोगिता साबित की. राहुल के पास भी ऐसा कर दिखाने का भरपूर मौका है, अगर वह कर पाएं. हार बहुत कुछ सिखाती है, क्या पता राहुल के लिए भी यह हार अवसर में तब्दील हो जाए.
जय प्रकाश पाण्डेय
![]() |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|